देहरादून : प्रदेश में दिन चढने के साथ मतदान का उत्साह नजर आने लगा है। निर्वाचन आयोग के आंकडों के अनुसार दोपहर एक बजे तक प्रदेश में 37.33 फीसद लोग अपने मतााधिकार का उपयोग कर चुके थे। इनमें सबसे ज्यादा वोट नैनीताल सीट पर पडे। यहां यह आंकडा 40 फीसद से ज्यादा है। वहीं हरिद्वार में 39.41, अल्मोड़ा में 32.60, टिहरी में 35.29 और गढवाल में 36.60 फीसद वोट डाले जा चुके हैं।