रुड़की: बुधवार रात प्रेमपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय एक छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि उसके साथ मौजूद दो छात्र बाल-बाल बच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।
गंगनहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया निवासी वैशाली कोर कॉलेज की छात्रा थी। वैशाली पनियाला रोड स्थित शिवपुरम कॉलोनी निवासी अपने मामा नरेश के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी।
बताया गया है कि बुधवार रात करीब आठ बजे वह कॉलेज के एक छात्र और छात्रा के साथ रहीमपुर रेलवे फाटक के पास रील बना रही थी। इसी दौरान एक ट्रेन की चपेट में वैशाली आ गई ।जबकि उसके साथ मौजूद अन्य दो छात्र बाल बाल बचे। हादसे में वैशाली की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे की जानकारी लेने के साथ ही शव को कब्जे में लिया। आननफानन में छात्रा के स्वजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
गंगानगर कोतवाली के प्रभात निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय हादसा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।