झांसी : ब्यूटी पार्लर में दुल्हन की गोली मारकर हत्या करने वाले प्रेमी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। आरोपी का नाम दिलीप है। मध्य प्रदेश के मुरैना स्थित श्री काशीबाई वैश्य धर्मशाला के एक कमरे में उसका शरीर छत से लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरतलब है कि जब लड़की ब्यूटीपार्लर में सजने संवरने के लिए गई तो दिलीप भी अंदर जा घुसा। अंदर ब्यूटीशियन को और लड़की कीचचेरी बहन को कमरे में बंद कर के साथ चलने को कहा। जब लड़की तैयार नही हुई तो लड़का तेज से चिल्लाया, तुम अगर मेरी नही हो सकती, तो तुम्हे किसी और का नही होने दूंगा… फिर सीने में दो गोली मारकर फरार हो गया था।