रुद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल-विग्रह डोली ने आज अपने विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी से आज के दूसरे पड़ाव फाटा के लिए प्रस्थान किया गया है। डोली प्रस्थान के अवसर पर विश्वनाथ मंदिर परिसर गुप्तकाशी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और चारों ओर बाबा केदार के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हुआ है, सम्पूर्ण पैदल मार्ग में डोली के साथ स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं का हुजूम चल पड़ा है। आज डोली फाटा पहुंचेगी और पहीं पर रात्रि विश्राम होगा। कल 30 अप्रैल को फाटा से आगे बढ़कर डोली श्री गौरामाई मंदिर, गौरीकुंड पहुंचेगी और वहीं विश्राम करेगी। 1 मई को डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर अपराह्न में श्री केदारनाथ धाम स्थित मंदिर भंडार पहुंचेगी। 2 मई को प्रातः 7ः00 बजे, वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान के साथ श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु विधि पूर्वक खोले जाएंगे।