रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग पुलिस प्रशासन के अनुसार केदारनाथ के लिए 31 मई तक हेली सेवा की टिकटें फुल हो चुकी हैं। एक जून से 30 जून तक की हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग के लिए दिनांक 7 मई 2025 को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू होगी। प्रशासन के अनुसार इस बार की श्री केदारनाथ धाम यात्रा हेतु एकमात्र अधिकृत वेबसाइट https://www.heliyatra.irctc.co.in/ है। इसके अतिरिक्त केदारनाथ धाम हेतु हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग का अन्य कोई माध्यम नहीं है। यदि किसी प्रकार के फेसबुक लिंक या पेज, इंस्टाग्राम लिंक, व्हट्सएप चैटिंग या इन्टरनेट पर ढूंढी गयी कोई सी भी वेबसाइट से आप टिकट बुकिंग का प्रयास करते हैं तो यकीन मानिए कि आप निश्चित रूप से साइबर ठगी का शिकार होने जा रहे हैं। इसलिए यदि आपकी टिकट बुकिंग नहीं हो पायी है तो केदारनाथ धाम जाने का अपना प्लान बदलिए। आप केदारनाथ धाम पैदल, घोड़े-खच्चर, पालकी, डण्डी कण्डी इत्यादि से भी जा सकते हैं।
