देहरादून : पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेवा द्वारा दिनांक 06/07 मई, 2025 की देर रात्रि पाकिस्तान में कार्यवाही हेतु चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दून पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दून पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के साथ तड़के प्रातः से ही जनपद के नगर व देहात क्षेत्रो में वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाते हुए संधिक्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है, इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रो में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए संधिक्त व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाने लाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर लिया पुलिस की तैयारियों का जायजा
आज दिनांक – 07/05/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर ऋषिकेश क्षेत्र में किसी आकस्मिक स्थिती पर पुलिस द्वारा महत्पूर्ण प्रतिष्ठानों/स्थानों की सुरक्षा हेतु की जाने वाले कार्यवाही के अभ्यास हेतु ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस तथा एटीएस की टीमों द्वारा आकस्मिक स्थिती में एम्स अस्पताल, रेलवे स्टेशन, ट्रांजिट कैम्प, बस अड्डा आदि महत्वपूर्ण स्थानों की आकस्मिक चैकिंग का अभ्यास किया गया। इस दौरान उपस्थित आम जनमानस को आकस्मिक स्थिती के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
ड्रिल के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा घटना की सूचना पर पुलिस के रिस्पांस टाइम का आंकलन करते हुए उपस्थित पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।