बुधवार को जम्मू और गुरुवार को कश्मीर से होगा यात्रा का शुभारंभ
जम्मू : कडी सुरक्षा के बीच बाबा के जयकारों के साथ अमरनाथ जाने वाले यात्रियों का पहला जत्था लखनपुर से जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर के लिए रवाना हो गया। सुरक्षित और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और मार्ग पर बहुस्तरीय व्यवस्था की गई है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अतुल डुल्लू ने कहा कि यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर जी गई हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। अमरनाथ के पवित्र गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा बुधवार को जम्मू से और गुरुवार को कश्मीर से शुरू होगी। 3,880 मीटर ऊंचे मंदिर की 38 दिवसीय यात्रा दो मार्गों से शुरू होगी।एक अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर नुनवान-पहलगाम मार्ग और दूसरी गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर छोटा लेकिन अधिक खड़ी चढाई वाला बालटालअम मार्ग।