नई दिल्ली : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को रेल वन मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया। इससे यात्रियों को टिकट बुकिंग, ट्रेन और पीएनआर पूछताछ, यात्रा योजना, रेल सहायता सेवाएँ और भोजन बुकिंग जैसी कई सेवाओं तक आसान पहुँच प्राप्त करने में मदद मिल सकती है। वैष्णव ने सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) के 40वें स्थापना दिवस समारोह में एंड्रॉइड प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध ऐप का उद्घाटन किया। रेल मंत्रालय के एक प्रेस नोट में कहा गया है, “रेल वन ऐप यात्रियों की सभी ज़रूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान है। इस ऐप के ज़रिए यात्रियों को निम्नलिखित सेवाओं तक आसान पहुँच मिलती है: टिकटिंग – आरक्षित, अनारक्षित, प्लेटफ़ॉर्म टिकट; ट्रेन और पीएनआर पूछताछ; यात्रा योजना; रेल सहायता सेवाएँ; ट्रेन में भोजन बुकिंग।”