देहरादून : मामूली विवाद में हुआ झगडा दोस्त की जान ले बैठा। वो भी तब जब वही दोस्त आरोपी को अपनी स्कूटी से अस्पताल ले जा रहा था। आरोपी में स्कूटी चला रहे दोस्त के सिर पर पीछे से हथौडा दे मारा। गंभीर हालत में उसे दून अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने अनुसार घटना शुक्रवार की है। मरने वाले का नाम संतोष साहु है और वह झारखंड का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार संतोष यहां ठेली लगाता था। उसकी दोस्ती शिवचरन साहनी से थी। शिवचरन पेशे से मिस्त्री है और बिहार का रहने वाला है। मृतक के भाई राहुल साहु ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आज दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इस पर राहुल ने बीच बचाव की कोशिश की। इस दौरान राहुल के कडे से शिवचरन के चेहरे पर हल्की चोट लग गई। इस पर संतोष शिवचरन को अपनी स्कूटी से अस्पताल ले जाने लगा और इस बीच उसने स्कूटी चला रहे संतोष के सिर पर हथौडे के वार कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर शिवचरन को गिरफ्तार कर लिया।