देहरादून : पहाड से लेकर मैदान तक फुहारों का दौर जारी है। नदी नालेे उफान पर हैं और पहाडों के दरकने का क्रम भी अभी थमा नहीं है। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार एवं सोमवार को देहरादनू , रुद्रप्रयाग, दिहरी एवं बागेश्वर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई गई है। हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में तेज बौछारों का दौर जारी रह सकता है।