न्यूूूूूयार्क : अमरिका में एक अजीबोगरीदब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। उस व्यक्ति का कहना है कि उसकी पत्नी तीसरे बच्चे की जिद पर अडी है और धमकी दी है कि यदि न कहा तो वह तलाक ले लेगी। फिलहाल पति पत्नी की काउंसिलिंग की जा रही है। पति ने लोगों से सुझाव मांगा है कि अपना वैवाहिक जीवन बचाने के लिए क्या करे।
न्यूयार्क पोस्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार पति की उम्र 40 वर्ष है और पत्नी की 39 वर्ष। दोनों के दो बच्चे है जो किशोर वय है। पति का कहना है कि बच्चे स्वस्थ और स्कूल जाते हैं। उस व्यक्ति ने कहा कि शुरुआत में दोनों में दो ही बच्चों पर सहमति बनी थी, अब उसका इरादा बदल गया है। व्यक्ति ने कहा कि मैं इस समस्या का समाधान कैसे करूँ और अपनी शादी को कैसे बचाऊँ?”। पति पत्नी पखवाडे में एक बार काउंसलिंगके लिए जाते हैं। यह केवल एक घंटे का सत्र है और सत्रों से बाहर किसी भी तरह समझौता नही हो पा रहा। पति के अनुसार जब मेरा सबसे छोटा बेटा चार साल में हाई स्कूल कर लेगा, तो हम रिटायर हो जाएँगे और बिना बच्चों के आराम से रह पाएँगे। हम 15 साल से इस योजना पर काम कर रहे हैं, लेकिन अब मेरी पत्नी को लगता है कि हम एक और बच्चा पैदा कर सकते हैं और हमें एक और बच्चा पैदा करना चाहिए।”