तीनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले
देहरादून (पीबी) : पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पंचायत चुनावों से पहले एसएसपी देहरादून के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान का असर नजर आने लगा है। थाना त्यूणी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 125 किलोग्राम डायनामाइट बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना गुरुवार की है, जब पुलिस ने HP 09C 9788 नंबर की ऑल्टो कार को चेकिंग के दौरान रोका। जांच में वाहन से 5 पेटियों में रखा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, 2 डिब्बे डिटोनेटर लाल रंग की तार और बत्ती का बंडल बरामद हुआ। जब वाहन सवारों से विस्फोटक ले जाने के दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई वैध कागज़ नहीं दिखा सके। इस पर थाना त्यूणी में विस्फोटक अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
रिंकू, पुत्र पानू राम, बलंग, थाना ठियोग, शिमला (उम्र 37 वर्ष)
रोहित, पुत्र बिशन सिंह, रोणाहाट, थाना सिलाई, सिरमौर (उम्र 19 वर्ष)
सुनील, पुत्र केवल राम, सैडोली, थाना कोटखाई, शिमला (उम्र 38 वर्ष)
बरामदगी का ब्यौरा:
125 किग्रा डायनामाइट (5 पेटी)
2 डिब्बे डिटोनेटर
1 रोल लाल तार
1 बंडल आसमानी बत्ती