नई दिल्ली (पीबी): संसद के मॉनसून सत्र से पहले सांसदों को नए प्रकार की डिजिटल सुविधाएं देने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें सबसे अहम है सांसदों के लिए नई डिजिटल उपस्थिति प्रणाली। इसकी शुरुआत मॉनसून सत्र के पहले दिन से ही हो जाएगी।
सांसदों के लिए डिजिटल रूप से सशक्त कार्य परिवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, लोकसभा कक्ष में प्रत्येक सीट पर मल्टीमीडिया कॉन्फ्रेंसिंग डिवाइस (MMD) स्थापित किए गए हैं। संसाधनों और समय की बचत के लिए एक नई सुविधा जोड़ी गई है, जिसके अंतर्गत अब सभी सांसद अपनी उपस्थिति अपने-अपने स्थान पर लगे MMD के माध्यम से दर्ज कर सकेंगे। इससे प्रतिदिन सांसदों का समय बचेगा।
लोकसभा सचिवालय अब संसद के दैनिक कार्यसूची दस्तावेज़ों को AI आधारित टूल्स की सहायता से 12 भाषाओं में प्रकाशित कर रहा है- असमिया, बंगाली, अंग्रेज़ी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू। ये दस्तावेज़ Digital Sansad पोर्टल पर रियल-टाइम में उपलब्ध कराए जाते हैं।
लोकसभा सचिवालय ने संसद की कार्यवाही के लिए एक AI-संचालित वर्बैटिम ट्रांसक्रिप्शन टूल विकसित किया है। अगले संसद सत्र से यह AI-सक्षम ट्रांसक्रिप्शन प्रणाली पारंपरिक वर्बैटिम रिपोर्टिंग के समानांतर कार्य करेगी, जिससे कार्यवाही को अधिक सटीकता, गति और बहुभाषीय समर्थन के साथ दर्ज किया जा सकेगा।