अहमदाबाद (पीबी) : अहमदाबाद जिले के बगोदरा गाँव में देर रात एक बेहद हृदय विदारक घटना घटी। बगोदरा बस स्टेशन के पास किराए के मकान में रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। कारणों कापता नहीं चल सका है।
घटना में पति, पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। परिवार मूल रूप से धोलका के बरकोठा इलाके का रहने वाला था। मृतक परिवार का मुखिया रिक्शा चलाकर जीविकोपार्जन करता था। प्रारंभिक जांच के अनुसार, परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। सूचना पर पुलिस और 108 टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अहमदाबाद सोला सिविल अस्पताल भेजा गया है