देहरादून : उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं का अलर्ट भी जारी किया है। विशेषकर पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और उधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर की गति से हवाएंं चल सकती है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादनू , टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं अल्मोड़ा जिलों में बारिश की तीव्र बौछारों के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएंं चलने की आशंका है। विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।