व्यथित विधवा को बीमा धनराशि नो ड्यूज न देने पर प्रशासन ने बैंक शाखा पर जड़ा ताला
देहरादून : एक बैंक की मनमानी पर जिला प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है। आरोप है कि घर के लोन का इंश्योरेंस होने के बावजूद बैंक वसूली के लिए विधवा को परेशान कर रहा है। मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए बैंक की राजपुर रोड शाखा को सील कर दिया।
दरअसल, बीती 11 जुलाई को एक विधवा महिला प्रिया ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई। प्रिया ने बताया कि उनके पति विकास कुमार का पिछले वर्ष जुलाई में देहांत हो गया है। परिवार में उनके साथ चार छोटी बेटियां हैं। विकास ने घर खरीदने के लिए सीएसएल बैंक साढे छह लाख रुपये का लोन लिया था। बैंक के अनुरोध पर इस लोन का बीमा भी कराया गया। पति की मृत्यु के बाद बैंक व इंश्योरेंश कम्पनी न तो क्लेम दे रहे हैं और न ही ऋण माफ कर रहे हैं। घर के कागज भी जब्त कर लिए। इस पर प्रिया ने डीएम से मदद मांगी। कार्रवाई करते हुए डीएम ने संबंधित बैंक के प्रबंधक की 6.50 लाख की आरसी काट दी। एक सप्ताह का समय दिए जाने के उपरांत भी जब बैंक द्वारा न तो सहयोग किया गया और न ही महिला को नो ड्यूज दिया गया। इस पर जिला प्रशासन ने सीसीएल लिमिटेड की राजपुर रोड शाखा को सील करते हुए ताला लगा दिया है।