देहरादुन : उत्तराखंंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान प्रक्रिया जारी है। दोपहर 12 बजे तक 27 फीसद मतदान हो चुका था। जबकि सुबह 10 बजे तक यह आंकडा 11.72 फीसद था। आज हो रहे चुनाव में लगभग 26 लाख मतदाता 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहेे हैं। गौरतलब है कि मतदान का दूसरा चरण 28 जुलाई को होगा। इसके अलावा जिला पंचायत के आठ, क्षेत्र पंचायत के 240, ग्राम प्रधान के 1361 और ग्राम पंचायत सदस्यों के 20820 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इनकी केवल औपचारिक घोषणा की जानी शेष है।