देहरादुन : उत्तराखंंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान प्रक्रिया जारी है। दोपहर दो बजे तक प्रदेश में 41.87 फीसद वोट पड चुके थे। जबकि दोपहर 12 बजे तक यह आंकडा 27 फीसद और सुबह 10 बजे तक 11.72 फीसद था। आज हो रहे चुनाव में लगभग 26 लाख मतदाता 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहेे हैं। गौरतलब है कि मतदान का दूसरा चरण 28 जुलाई को होगा।