Anil Baluni Kotdwar : कोटद्वार, 27 जुलाई 2025 : राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज कोटद्वार में कई महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली भाबर मंडल में उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भी उपस्थित रहीं। बलूनी ने ‘मन की बात’ को जन आंदोलन बताते हुए इसे जनभागीदारी और राष्ट्रप्रेम का प्रेरक बताया।
इसके उपरांत, सांसद बलूनी ने श्री गोपाल गौ लोकधाम सेवा संस्थान की गौशाला में गौसेवा की और गौमाता की सेवा से मिली आत्मिक शांति का अनुभव साझा किया। उन्होंने स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी के साथ कोटद्वार रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने फुट ओवर ब्रिज और प्लेटफार्म सहित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। बलूनी ने कहा कि मोदी सरकार में उत्तराखंड में रेल सेवाओं में अभूतपूर्व बदलाव आए हैं।
उन्होंने कोटद्वार में खुलने वाले ‘पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र’ (POPSK) का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह पासपोर्ट कार्यालय जल्द ही जनता के लिए समर्पित होगा, जिससे गढ़वाल के युवाओं को पासपोर्ट बनवाने के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा और समय व धन दोनों की बचत होगी। कोटद्वार बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याएँ बताईं, जिन पर बलूनी ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।