Rachanatmak Mahila Manch Panchayat Elections
अल्मोडा जिले में 26 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद का चुनाव लड रहीं रचनात्मक महिला मंच की सदस्य
Rachanatmak Mahila Manch Panchayat Elections : अल्मोड़ा, 27 जुलाई 2025 : इसे बदलाव की बयार कहें या जागरूकता की अलख। उत्तराखंड के पंचायत चुनावों में इस बार कुछ अलग हो रहा है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट में “रचनात्मक महिला मंच” ने चुनाव मैदान में उतरकर एक मिसाल पेश की है। यह मंच न केवल 26 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए अपनी महिला सदस्यों को चुनाव लड़ा रहा है, बल्कि 40 अन्य महिला उम्मीदवारों का समर्थन भी कर रहा है। उनका नारा है: “हमारी ग्राम सभा हमारा राज, पंचायतों से करवाएंगे सारे काज।”
Also Read;मनसा देवी प्रकरण : सीएम ने कहा, भीड प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की होगी समीक्षा
ग्राम पंचायत झीपा से चुनाव लड़ रही मंच की अध्यक्ष सुनीता देवी कहती हैं कि “हम ‘प्रधान पति’ वाली व्यवस्था को बदलने के लिए चुनाव मैदान में हैं। हमारे घोषणा पत्र में और भी बहुत से मुद्दे हैं।” गौरतलब है कि सुनीता देवी के चुनाव पोस्टर पर सिर्फ उनकी शैक्षिक योग्यता और उनका फोटो है, किसी पुरुष का नहीं। वह कहती हैं कि रचनात्मक महिला मंच कोई राजनीतिक दल नहीं है। हमने चुनाव में शराब और पैसा बांटकर वोट मांगने वाले उम्मीदवारों को बेनकाब करने का फैसला किया है। उनका जोर मुद्दों पर आधारित चुनाव लड़ने पर है।
करीब 10 साल पहले 12 गांवों की महिलाओं द्वारा गठित यह मंच अब 150 गांवों तक फैल चुका है, जिसमें 1500 से अधिक महिलाएं सदस्य हैं। यह मंच सल्ट और नैनीडांडा (पौड़ी गढ़वाल) में महिलाओं, युवाओं और बच्चों के साथ वैज्ञानिक चेतना, कृषि उत्पादों को बाजार से जोड़ना, स्वास्थ्य स्वावलंबन और प्राकृतिक धरोहर बचाने जैसे कई रचनात्मक कार्यक्रम चलाता रहा है।
पंचायती राज दिवस, 24 अप्रैल को मंच ने पंचायत चुनाव लड़ने और अपना घोषणा पत्र जारी करने का निर्णय लिया। घोषणा पत्र में ग्राम सभा की बैठकों में ही सभी विकास निर्णय लेने, प्रत्येक परिवार की भागीदारी सुनिश्चित करने और गांव के विकास के लिए योजनाएं ग्राम सभा में बनाने की बात कही गई है। साथ ही, गांव में हर बेटी के जन्म पर पौधा लगाने और उसकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया है। मंच की सचिव बीना देवी ने कहा, “हमने सल्ट में महिलाओं के मुद्दों को चुनाव के केंद्र में ला दिया है। हम बच्चों व महिलाओं के लिए सुरक्षित व सामाजिक न्याय पर आधारित गांव चाहते हैं, और इसी के लिए पंचायत चुनावों में भागीदारी कर रहे हैं।” मंच की कोषाध्यक्ष धना भदोला ने अपनी सदस्यों की जीत का दावा किया है।