Dehradun illegal mining : Dehradun Cracks Down on Illegal Mining, Seizes Vehicles & Imposes Heavy Fine
Dehradun illegal mining : देहरादून, 29 जुलाई 2025: देहरादून के कुठालगेट क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर, उप जिलाधिकारी मसूरी के नेतृत्व में एक टीम ने निर्माणाधीन साइट पर छापा मारा।
टीम ने मौके से अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन सहित खनन सामग्री का परिवहन कर रही दो पिकअप गाड़ियों को जब्त कर कुठालगेट पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया। जेसीबी और पोकलैंड मशीनों को भी मौके पर ही सील कर दिया गया।
इस कार्रवाई के तहत, अवैध खननकर्ताओं पर 7.20 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है और संबंधित वाहन मालिकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध खनन के खिलाफ उनकी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।