Tehri pickup accident300 : Pickup Truck Plunges into Yamuna in Tehri; Three Injured, One Missing
Tehri pickup accident300 : टिहरी, 3 अगस्त 2025 : उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। सुमन क्यारी चौकी नैनबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा समाई। इस हादसे में पिकअप में सवार तीन लोग घायल हो गए, जबकि एक लापता है। दो गंभीर घायलों को देहरादून रेफर कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज सुबह हुआ। बताया जा रहा है कि पिकअप सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे यमुना नदी में जा गिरी। हादसे की खबर मिलते ही नैनबाग पुलिस चौकी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पिकअप में सवार दो लोग वाहन से छिटककर बाहर आ गए थे। जबकि बाकी दो लोग वाहन में ही फंस गए थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से नदी तक पहुंचे तो वाहन में से एक घायल को निकाला गया, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।