Uttarkashi cloudburst : Cloudburst in Uttarkashi’s Harsil Valley | Derali Town Damaged
Uttarkashi cloudburst :उत्तरकाशी, 05 अगस्त 2025 : उत्तरकाशी जिले की हर्षिल घाटी में आसमानी कहर टूटने से भारी तबाही के समाचार है। बादल फटने के बाद खीर गंगा में आए उफान से धराली कस्बे को खासा नुकसान पहुंचा है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर स्थित यह कस्बा हर्षिल से महज तीन किलोमीटर दूर है। बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ ही सेना भी बचाव अभियान में जुटी है। फिलहाल हताहतों की संख्या का पता नहीं चल पाया है।
घटना दोपहर की है। लगातार हो रही बारिश के बीच एकाएक खीर गंगा नदी में सैलाब आ गया। नदी में आए सैलाब के साथ ही धराली कस्बे में कई होटल आदि मलबे की चपेट में आ गए। राहत एंव बचाव दल मौके पर हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राहत एंव बचाव कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। गृह मंत्री श्री अमित शाह ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है। शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया।गृह मंत्री लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं और केंद्र सरकार की ओर से प्रभावित क्षेत्र में तत्काल एवं आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जा रही है।