Uttarkashi rescue operation : Uttarkashi Cloudburst: Rescue Efforts Intensify in Dharali; Missing Persons Search Continues
ऋषिकेश में गंगा खतरे का निशान पार, घाटों पर आवाजाही पर प्रतिबंध
Uttarkashi rescue operation : उत्तरकाशी, 06 अगस्त : मौसम के साथ देते ही हर्षिल और धराली में राहत एवं बचाव का अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक हेलीकाप्टर से घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। इस बीच पुलिस के अनुसार मलबे से एक शव बरामद किया गया, जबकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभी तक 8 स्थानीय लोग, 2 नेपाली मूल के व्यक्ति तथा सेना के नौ जवान लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है। दूसरी ओर ऋषिकेश में गंगा खतरे का निशान पार कर गई है। घाटों पर आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को नदी से दूर रहने के लिए सचेत किया जा रहा है।
उत्तरकाशी के धराली में पुलिस, सेना, ITBP, NDRF, SDRF, FIRE आदि आपदा दल प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य में जुटें हैं। सरकार तथा प्रशासन खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं सहित राहत और बचाव के सभी इंतजाम सुनिश्चित कर रहा है।