Dharali Rescue Operation: 112 Tourists Airlifted to Dehradun by Helicopters
Dharali rescue operation : मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद, यात्रियों का स्वास्थ्य जांच, रिफ्रेशमेंट के बाद विशेष वाहनों से भेजा जा रहा आईएसबीटी
Dharali rescue operation : देहरादून, 07 अगस्त 2025 – उत्तरकाशी के धराली में आपदा के कारण फंसे तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है। भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की मदद से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित देहरादून पहुँचाया जा रहा है। अब तक कुल 112 तीर्थयात्रियों को हवाई मार्ग से देहरादून एयरपोर्ट लाया जा चुका है।
देहरादून एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैद है, जो तीर्थयात्रियों की सकुशल वापसी सुनिश्चित कर रही है। एयरपोर्ट पर पहुँचने वाले यात्रियों का सबसे पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें आवश्यकतानुसार उपचार और मुफ्त दवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। यात्रियों के लिए रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने एयरपोर्ट पर स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नोडल अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी यात्री को कोई असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने यात्रियों से मुलाकात कर उन्हें सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।
राहत और बचाव कार्य के बाद, यात्रियों को विशेष वाहनों द्वारा देहरादून के आईएसबीटी और ऋषिकेश भेजा जा रहा है, जहाँ से वे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं। सुरक्षित वापसी के लिए तीर्थयात्रियों ने उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान जिलाधिकारी के साथ एसएसपी अजय सिंह, सीडीओ अभिनव शाह, एसपी ऋषिकेश जया बलोनी और अन्य संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी भी मौजूद थे। सरकार का यह प्रयास आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द सुरक्षित घर पहुँचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।