Uttarakhand on Red Alert: Heavy Rain Forecast for 8 Districts
Uttarakhand Red Alert : प्रदेश में सर्वाधिक बारिश सहस्रधारा (185.0 मिमी) व मालदेवता (182.0) में
चमोली, उत्तरकाशी और टिहरी में कल बंद रहेंगे स्कूल
Uttarakhand Red Alert : देहरादून, 12 अगस्त 2025 : उत्तराखंड में आने वाले तीन दिनों तक मौसम परीक्षा लेता रहेगा। बुधवार के लिए मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल समेत आठ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया। इस बीच मंगलवार को पहाड से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। मलबा आने से सडकें बार-बारि बाधित हो रही हैं तो उफनती नदियां भयभीत कर रही हैं। रुद्रप्रयाग प्रशासन कल ही केदारनाथ यात्रा पर तीन दिन के लिए रोक लगा चुका है। मौसम विभाग से प्राप्त आटोमेटिक रेन गेज से मिले आंकडों के अनुसार आज प्रदेश में सर्वाधिक बारिश देहरादून के सहस्रधारा में दर्ज की गई। यह आंकडा 185.0 मिमी रहा। इसके बाद 182.0 मिमी देहरादून के मालदेवता और 163.5 मिमी हाथीबडकला में दर्ज की गई।
हालात को देखते हुए चमोली जिले में 13 और 14 जुलाई के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं, देहरादून, उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में भी कल के लिए अवकाश घोषित किया जा चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून और नैनीताल के अलावा टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर , चंपावत तथा बागेश्वर जिले के लिए रेेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली , पिथौरागढ और अल्मोडा जिलों के लिए भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।