Vibhajan Vibhisika Day : CM Dhami Lays Foundation for Partition Horrors Memorial in Kashipur | Uttarakhand News
Vibhajan Vibhisika Day : देहरादून, 14 अगस्त 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर, ऊधमसिंहनगर में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विभाजन स्मृति स्मारक स्थल का शिलान्यास किया और देश के विभाजन का दंश झेलने वाले लाखों लोगों को नमन किया।
मुख्यमंत्री ने 14 अगस्त 1947 के दिन को याद करते हुए कहा कि यह वह काला दिन था जब मजहब के नाम पर भारत को दो हिस्सों में बांट दिया गया था। जहां 15 अगस्त को देश आजादी का जश्न मनाने वाला था, वहीं एक दिन पहले ही करोड़ों लोगों को अपने घर, गांव, खेत, व्यापार और अपनों से बिछड़कर शरणार्थी बनने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने उन लोगों की पीड़ा को भी साझा किया जिनके माता-पिता उस भयावह दौर में उन्हें छोड़कर चले गए।
धामी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए उस अकल्पनीय पीड़ा, भय और संघर्ष को समझ पाना कठिन है जिससे विभाजन के समय लाखों लोग गुजरे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2021 में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस’ के रूप में मनाने के निर्णय की सराहना की, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने पूर्वजों के त्याग और बलिदान को याद रख सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केवल भूभाग का नहीं, बल्कि लाखों जिंदगियों और उनकी सांस्कृतिक पहचान का भी विभाजन था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का समग्र विकास हो रहा है। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण, बद्रीनाथ और केदारनाथ धामों का पुनर्निर्माण, बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का विस्तार और महाकाल लोक का निर्माण जैसी पहलें हमारी धार्मिक विरासत को पुनर्जीवित कर रही हैं। इसके साथ ही, धारा 370 की समाप्ति, ट्रिपल तलाक का अंत और CAA जैसे निर्णय एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं।
उत्तराखंड के विकास पर बोलते हुए धामी ने कहा कि राज्य सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसे सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मजबूत हो रहा है। उन्होंने केदारखंड की तरह मानसखंड के पौराणिक मंदिरों के पुनरुत्थान और सौंदर्यीकरण का उल्लेख किया, जिसमें काशीपुर का चैती मंदिर भी शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि हेमकुंड साहिब के लिए 12.5 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने गर्व से कहा कि उत्तराखंड देश में समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य है और प्रभावी नकल विरोधी कानून ने 24,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने में मदद की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है और सख्त धर्मांतरण विरोधी तथा दंगा विरोधी कानून लागू किए हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सांसद अजय भट्ट, मेयर काशीपुर दीपक बाली, मेयर रुद्रपुर विसा शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।