Son Arrested for Mother’s Murder & Arson in Vikasnagar | Dehradun Crime News
Vikasnagar murder arrest :विकासनगर क्षेत्र में हुई वृद्ध महिला की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा
नशे के लिये पैसों की मांग को लेकर मां से हुआ था विवाद
Vikasnagar murder arrest : विकासनगर, 14 अगस्त 2025: विकासनगर कोतवाली पुलिस ने मां की जघन्य हत्या और उसके बाद घर में आग लगाने के आरोप में एक कलयुगी बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे का आदी है और उसने अपनी मां द्वारा नशे के लिए पैसे देने से इनकार करने पर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई नगदी और वारदात में इस्तेमाल हथियार व मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
मामला 3 अगस्त 2025 का है, जब रामबाग हरबर्टपुर निवासी संजय सिंह राणा ने कोतवाली विकासनगर में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त की सुबह जब वह अपनी ड्यूटी पर आसन बैराज गए हुए थे, तो उनके पड़ोसियों ने उन्हें घर में आग लगने की सूचना दी। घर पहुंचने पर उन्होंने अपनी पत्नी को जली हुई अवस्था में मृत पाया। उनका बेटा मनमोहन सिंह, जो उनके साथ रहता था और नशे का आदी था, घर से फरार था। संजय सिंह राणा ने संदेह जताया कि उनके बेटे ने ही अपनी मां की हत्या कर कमरे में आग लगाई है, क्योंकि मनमोहन अक्सर नशे के लिए अपनी मां से पैसों की मांग करता था और झगड़ा करता था। शिकायत के आधार पर, विकासनगर कोतवाली में मु0अ0सं0 -228/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी देहरादून ने तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी जुटाई। प्राप्त जानकारी के आधार पर, 13 अगस्त 2025 को नामजद अभियुक्त मनमोहन सिंह को कुल्हाल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से घटना के बाद घर से चोरी की गई नगदी भी बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान, अभियुक्त मनमोहन सिंह (उम्र 31 वर्ष) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह नशे का आदी है और पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी व आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है। घटना के दिन भी उसने अपनी मां से नशे के लिए पैसों की मांग की थी, लेकिन मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया और उसे घर से बाहर नहीं जाने दिया। इस बात से आवेश में आकर उसने पाटल (एक प्रकार का औजार) से अपनी मां की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को गद्दे में लपेटकर कमरे में आग लगा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद, अभियुक्त घर की अलमारी में रखे 30 हजार रुपये और एक बैग में अपने कपड़े लेकर अपनी पल्सर मोटरसाइकिल (UK-16-E-7439) से मौके से फरार हो गया। उसने बताया कि घटना में प्रयुक्त पाटल को उसने भागते समय ढालीपुर के पास फेंक दिया था, जिसे बाद में पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- मनमोहन सिंह पुत्र श्री संजय सिंह राणा, निवासी रामबाग हरबर्टपुर, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र- 31 वर्ष।
आपराधिक इतिहास:
- मु0अ0सं0 -286/2023 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून।
- मु0अ0सं0 – 411/2020 धारा -8/21 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून।
- मु0अ0सं0 -38/2020 धारा -8/21 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून।
बरामदगी:
- घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पाटल।
- घटना में चोरी की गई नगदी ₹17,500/-।
- मोटर साइकिल पल्सर संख्या: UK-16-E-7439।