Bhagirathi lake Uttarkashi : Bhagirathi Lake Danger Averted in Uttarkashi | Relief Efforts Underway
Bhagirathi lake Uttarkashi : उत्तरकाशी, 16 अगस्त 2025: उत्तरकाशी के हर्षिल में भागीरथी नदी में बनी कृत्रिम झील को 11 दिन के अथक प्रयासों के बाद खोलने में सफलता मिल गई है। झील से पानी का रिसााव होने से प्रशासन और स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है। इस बीच, धराली में लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है।
पांच अगस्त को खीर गंगा, तेल गंगा और भेला नदियों में आई विनाशकारी बाढ़ ने धराली और हर्षिल में भारी तबाही मचाई थी। दरअसल, तेल गंगा में बाढ़ के साथ आए मलबे के कारण भागीरथी नदी में एक विशाल झील बन गई थी। झील से हर्षिल और निचले इलाकों में बाढ़ का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था। विशेषज्ञों की एक संयुक्त टीम इस झील को नियंत्रित तरीके से खोलने के लिए लगातार प्रयासरत थी, जिसे शनिवार को बड़ी सफलता मिली।
दूसरी ओर, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने का कार्य भी तेजी से जारी है। मातली हेलीपैड और चिन्यालीसौड़ हवाईपट्टी से हर्षिल और धराली क्षेत्रों तक खाद्यान्न, दवाइयां और दैनिक उपयोग की वस्तुएं लगातार हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजी जा रही हैं। भारतीय वायुसेना के चिनूक, एमआई-17 और एएलएच हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर निरंतर उड़ानें भर रहे हैं। प्रशासन की टीमें गांव-गांव जाकर आवश्यक वस्तुएं लोगों तक पहुंचा रही हैं, ताकि संकट की इस घड़ी में किसी को भी अभाव का सामना न करना पड़े।