Project Nayar plantation drive : Project Nayar Marks Independence Day with Green Initiative & Community Honors
Project Nayar plantation drive : चौबटटाखाल, 16 अगस्त 2025: स्वतंत्रता दिवस पर नव प्रभात पब्लिक जूनियर हाई स्कूल कुंडिल में एक यादगार समारोह के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में इस महत्वपूर्ण अवसर पर ‘भलु लगद फीलगुड’ और ‘फ्रेंड्स ऑफ हिमालय’ के द्वारा संचालित “प्रोजेक्ट नयार” के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया। बच्चों और स्थानीय लोगों को 110 नारंगी और 300 बड़ी इलायची के पौधे वितरित किए गए।
कार्यक्रम में ‘भलु लगद फीलगुड’ संस्था के संस्थापक सुधीर सुंदरियाल को मुख्य अतिथि के तौर पर थे। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने श्री सुंदरियाल को सम्मानित किया, साथ ही कुछ स्थानीय बेटियों, महिलाओं, किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी उनके योगदान के लिए सराहा गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र धस्माना, प्रधानाध्यापक चयन सिंह रावत, सहायक अध्यापक बिजेंद्र दर्शन सिंह रावत और विद्यालय परिवार ने किया था।बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें विजय भूषण बंदूनी और लताभूषण बंदूनी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के 45 बच्चों ने संकल्प लिया कि वे स्वतंत्रता दिवस की इस याद को चिरस्थायी बनाने के लिए नारंगी के पेड़ अपने-अपने घरों में लगाएंगे और उनकी देखभाल करेंगे। इसी कड़ी में, बड़े-बुजुर्गों ने “हमारी बंजर खेत आबाद करो” मुहिम में अपनी सहभागिता निभाते हुए बड़ी इलायची के पौधे लगाने का संकल्प लिया।
इस समारोह में श्री दिवाकर सुंदरियाल, जिला पंचायत सदस्य पूनम कैंत्यौरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र दर्शन रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमित रावत, उद्योगपति महेंद्र सिंह नेगी, गिरीश मालकोटी, हरीश मुंडेपी, सूरत सिंह, भगवान सिंह राणा, शशिकांत रमण बुड़ाकोटी, निशा भंडारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की। यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता दिवस की भावना को मजबूत किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया।