Uttarkashi road restoration : Uttarkashi: Efforts Continue to Restore Roads After Dharali Disaster
Uttarkashi road restoration : उत्तरकाशी, 16 अगस्त 2025: 5 अगस्त को धराली, हर्षिल में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद, उत्तरकाशी प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए जी-तोड़ प्रयास कर रहा है। हालांकि, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी से कुछ आगे गंगनानी के पास लिम्चागाड़ पर एक बेली ब्रिज का निर्माण कर लिया गया है, लेकिन डबरानी से धराली तक का सफर अभी भी बेहद कठिन बना हुआ है। राजमार्ग के कुछ हिस्से और पुल बह जाने के कारण यह मुख्य मार्ग बुरी तरह बाधित है, जिससे जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है।
शुक्रवार देर शाम गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने डबरानी के पास बही सड़क का जायजा लिया। डबरानी पुल के ठीक आगे राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा बह जाने से यातायात पूरी तरह से ठप है। जिलाधिकारी ने सीमा सड़क संगठन (BRO) और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के साथ मिलकर जल्द से जल्द मार्ग बहाली की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने BRO को निर्देशित किया कि पोकलेन और जेसीबी मशीनों को सड़क के दोनों छोर से लगाकर काम में तेजी लाई जाए।
विधायक चौहान ने BRO और PWD को समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को आवश्यक संसाधन और कार्यबल जुटाकर सड़क मार्ग को शीघ्रता से सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द इस महत्वपूर्ण मार्ग पर आवाजाही बहाल की जाए ताकि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी आ सके।