Uttarakhand Skating Promotion : CM Dhami Meets Ice Skating Association: Boosting Skating in Uttarakhand
देहरादून, 17 अगस्त 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास पर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की।
इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री और प्रतिनिधिमंडल के बीच उत्तराखंड में स्केटिंग के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और स्केटिंग खेल व प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए अपनाई जा रही रणनीतियों और प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सभी खेलों के साथ-साथ स्केटिंग को भी बढ़ावा देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। यह मुलाकात उत्तराखंड में स्केटिंग के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।