Badrinath Master Plan Protest : Badrinath Master Plan: Locals Protest, Shave Heads & Shut Market
Badrinath Master Plan Protest : चमोली, 18 अगस्त 2025: बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों के विरोध में हक-हकूकधारी, पुजारी और स्थानीय व्यापारी पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को आंदोलनकारियों ने बदरीश पुरी का बाजार बंद रखा और सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए मुंडन भी करवाया।
आंदोलनकारियों का कहना है कि वे एक सप्ताह से भी अधिक समय से मास्टर प्लान में हो रही अनियमितताओं और इसके संभावित दुष्परिणामों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। हालांकि, उनका आरोप है कि शासन-प्रशासन ने अब तक उनकी मांगों पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर न केवल उनके पारंपरिक हकों की अनदेखी कर रही है, बल्कि धाम की भौगोलिक और सांस्कृतिक संरचना से भी छेड़छाड़ कर रही है। उनका मानना है कि इससे पूरे बद्रीनाथ धाम का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है।
आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो वे आने वाले दिनों में और भी उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस विरोध प्रदर्शन में बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष पीतांबर मोल्फा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता, पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी और मनदीप भंडारी सहित कई अन्य लोग शामिल थे। मुंडन करवाने वालों में अक्षय मेहता, अशोक टोड़रिया और दीपक राणा प्रमुख थे।