Dehradun Assembly Speaker protocol : Dehradun Independence Day: Assembly Speaker’s Protocol Position Clarified
जिला प्रशासन ने उप सचिव विधानसभा को भेजी संयुक्त आख्या
एक भ्रामक खबर के बाद उपजे हालात, प्रशासन ने स्पष्ट की स्थिति
Dehradun Assembly Speaker protocol : देहरादून, 19 अगस्त 2025 : राजधानी के परेड ग्राउंड में 15 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में विधानसभा अध्यक्ष के बैठने के लिए मुख्य मंच में स्थान नियत किया गया था। देहरादून जिला प्रशासन की ओर से इस आशय की एक संयुक्त आख्या उप सचिव विधानसभा को भेजी गई है। बताया जाता है कि एक भ्रामक खबर में यह बताया गया कि 15 अगस्त को देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रोटोकॉल के हिसाब से विधानसभा अध्यक्ष के लिए मुख्य मंच पर बैठने के लिए स्थान सुरक्षित नहीं था। सूत्रों का कहना है कि इस खबर के बाद उप सचिव विधानसभा ने मुख्य सचिव को इस बारे में पत्र लिखा।