Dehradun fake sadhu arrest : Dehradun Police Arrests Two Fake Sadhus Under ‘Operation Klanami’
Dehradun fake sadhu arrest : देहरादून, 20 अगस्त 2025: उत्तराखंड में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन क्लानेमि” के तहत देहरादून पुलिस ने साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों, विशेषकर महिलाओं को ठगने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दो ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की गई।
थाना पटेलनगर पर गठित पुलिस टीम ने कल, 19 अगस्त 2025 को काली मंदिर, इंद्रेश अस्पताल रोड के पास से इन दोनों अभियुक्तों को पकड़ा। इनकी पहचान सोनू पुत्र बच्चीलाल और बादल पुत्र बच्चीलाल के रूप में हुई है, जो ज्वालापुर, हरिद्वार के सराय फाटक के पास के निवासी हैं। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यह अभियान ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है जो धर्म की आड़ में धोखाधड़ी करते हैं और जनता की आस्था का दुरुपयोग करते हैं।