rented bike theft dehradun : Dehradun: Two Arrested for Attempted Theft of Rented Hunter 350 Bike
rented bike theft dehradun : देहरादून, 21 अगस्त 2025: सेलाकुई में किराए पर ली गई एक हंटर 350 सीसी बाइक को लेकर फरार होने की कोशिश कर रहे दो युवकों को पुलिस ने धूलकोट तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मनीष कुमार पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी थाना भवन, शामली, उत्तर प्रदेश और अंकित कुमार पुत्र कृष्णपाल के रूप में हुई है।
यह मामला तब सामने आया जब सेलाकुई स्थित रेंटल बाइक की दुकान के मालिक समीर अहमद ने थाना सेलाकुई में एक प्रार्थना पत्र दिया। समीर ने बताया कि मनीष कुमार नाम का एक व्यक्ति उनकी UK-07-TE-1572 नंबर की हंटर 350 सीसी बाइक किराए पर ले गया था, लेकिन उसे वापस नहीं कर रहा था।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को सफलता मिली और उन्होंने धूलकोट तिराहे के पास से मनीष कुमार और अंकित कुमार को रेंटल बाइक के साथ धर दबोचा।
पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे महंगी बाइकों को चलाने के अपने शौक को पूरा करने के लिए बाइक को किराए पर लिया था और उसे लेकर यहां से भागने की फिराक में थे। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के कारण उनकी यह योजना कामयाब नहीं हो पाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।