Uttarakhand Photo Fair Dehradun : Uttarakhand Photo Fair 2025 in Dehradun: Latest Gear & Tech for Photographers
Uttarakhand Photo Fair Dehradun : देहरादून, 21 अगस्त 2025: राजधानी देहरादून एक बार फिर उत्तराखंड फोटो फेयर 2025 की मेजबानी करने जा रहा है। फोटोग्राफरों और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को नवीनतम उत्पादों और तकनीकों की जानकारी देने के उद्देश्य से यह आयोजन 6 और 7 सितंबर को कारगी चौक के निकट स्थित नीरजा ग्रीन्स में होगा। यह फेयर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
फोटोफेयर के आयोजक नितेश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष इस आयोजन में लगभग 35 कंपनियां फोटोग्राफी से संबंधित अपने नवीनतम उपकरणों के साथ हिस्सा लेंगी। इन कंपनियों के विशेषज्ञ फोटोग्राफरों को नए उपकरणों और टेक्नोलॉजी की विस्तृत जानकारी देंगे, जो उन्हें अपने व्यवसाय को और अधिक विस्तार देने में सहायक होगी।
आयोजकों को उम्मीद है कि इस बार उत्तराखंड, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित पूरे देश से 5000 से अधिक फोटोग्राफर इस फेयर में शामिल होंगे। यह आयोजन केवल पेशेवर फोटोग्राफरों के लिए ही नहीं, बल्कि मास कम्युनिकेशन के छात्रों के लिए भी एक सुनहरा अवसर होगा। वे यहाँ व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे और फोटोग्राफी इंडस्ट्री से जुड़े अनुभव साझा कर पाएंगे, जिससे उन्हें अपने करियर में लाभ मिलेगा।