leopard attack in Pauri : सतपुली, 23 अगस्त 2025 : उत्तराखंड के पौड़ी जिले में शुक्रवार की देर शाम एक दुखद घटना घटी, जब सतपुली क्षेत्र में एक गुलदार ने तीन साल के बच्चे को उठा लिया। सतपुली में सड़क चौड़ीकरण के काम में लगे नेपाली मूल के एक मजदूर परिवार की झोपड़ी में यह हादसा हुआ। गुलदार अचानक आया और सोते हुए बच्चे, विवेक ठाकुर (पुत्र रमेश) को उठाकर जंगल की ओर ले गया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही सतपुली थाने से पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत बच्चे की तलाश में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
पिछले 6 महीनों में पौड़ी जिले में गुलदार के हमले की लगभग एक दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत के साथ-साथ आक्रोश भी है। ग्रामीण प्रशासन से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।