Tehri Garhwal kidnapping attempt : Kidnapping Attempt Foiled in Tehri Garhwal by Brave Villager
पुलिस की तत्परता और ग्रामीणों की मुस्तैदी सेे दबोचे गए युवक
Tehri Garhwal kidnapping attempt : टिहरी, 25 अगस्त 2025 : टिहरी गढ़वाल के सैंजी गांव में रविवार को एक महिला के अपहरण का प्रयास किया गया। दो युवकों ने तमंचे के बल पर महिला को अगवा करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की बहादुरी और पुलिस की मुस्तैदी से यह वारदात विफल हो गई। हमलावरों ने फायरिंग भी की, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
टिहरी जिले के कैंपटी थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सैंजी गांव में एक महिला को जबरन ले जाने की कोशिश की गई। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने हाल ही में गांव के ही सुशील रावत से शादी की थी। जबकि उसकी शादी पहले सोबिर नाम के युवक से तय हुई थी। शादी टूटने से गुस्साए सोबिर ने अपने साथी सरदार सुखचैन सिंह के साथ मिलकर रविवार को महिला के घर में जबरन प्रवेश किया।आरोप है कि दोनों ने तमंचे के बल पर महिला को डराया और उसे घर से बाहर ले जाने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया तो हमलावरों ने फायरिंग कर दी। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए दोनों आरोपियों को घेर लिया और पकड़ने का प्रयास किया। हाथापाई में एक आरोपी सोबिर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा आरोपी सुखचैन सिंह जंगल की ओर भागा, लेकिन उसे भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
सूचना मिलते ही कैंपटी और थत्यूड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर उपचार के लिए मसूरी चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।