Uttarakhand apple export : Uttarakhand’s Garhwali Apple Shines in Dubai, Boosting Farmers’ Income
Uttarakhand apple export : देहरादून, 25 अगस्त 2025 : इन दिनों भले ही उत्तराखंड का सेब मौसम की मार से कराह रहा हो, लेकिन दुबई में इसकी दीवानगी सिर चढकर बोल रही है। दो दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने एक्स हैंडिल पर जानकारी साझा की कि पौडी से गढवाली सेब की 1.2 मीट्रिक टन की पहली ट्रायल शिपमेंट देहरादून से दुबई भेजी जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई की इससे उत्तराखंड के किसानों की आय में इजाफा होगा। दो माह पहले भी आबूधाबी में आयोजित एक प्रदर्शनी में उत्तराखंड का सेब संयुक्त अरब अमीरात के शौकीनों को लुभा रहा था।
देश में जूम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड सेब का सबसे बडा उत्पादक है। प्रदेश के 11 जिलों में 11594 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले बागानों में करीब 43659 मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है। ऐसे में सेब का निर्यात बागवानों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। बीते रविवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सचिव सुनील बर्थवाल ने दुबई के लिए गढ़वाली सेब की पहली ट्रायल खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) की एक बड़ी पहल है, जिसे उत्तराखंड के कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
यह ट्रायल खेप न केवल एक शुरुआत है, बल्कि यह शीत श्रृंखला प्रबंधन, कटाई के बाद की प्रक्रियाओं और लॉजिस्टिक्स व्यवस्था को बेहतर बनाने का अनुभव भी देगी। एपीडा और उत्तराखंड सरकार के साझा प्रयासों से भविष्य में अधिक से अधिक किसान समूहों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है। यह पहल दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोप जैसे नए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उत्तराखंड के कृषि उत्पादों की पहुंच को भी मजबूत करेगी। बर्थवाल ने कहा कि बासमती चावल, मोटे अनाज, राजमा, मसाले, शहद, सेब, कीवी और लीची जैसे उत्पाद राज्य को वैश्विक मानचित्र पर मजबूती से स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने एपीडा को निर्देश दिया कि प्रदेश में जल्द ही एक क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया जाए ताकि किसानों और निर्यातकों को स्थानीय स्तर पर ही सहयोग मिल सके। एपीडा ने भी उत्तराखंड के कृषि निर्यात को बढ़ावा देने की अपनी योजना साझा की। इस योजना में मोटे अनाज, दालें, खट्टे फल, जड़ी-बूटियां और औषधीय पौधों को बढ़ावा देना शामिल है। इसके अलावा, एपीडा लुलु ग्रुप के साथ मिलकर राज्य के क्षेत्रीय उत्पादों को उनके अंतरराष्ट्रीय रिटेल चैनलों में स्थान दिलाने पर भी काम कर रहा है। इन सभी प्रयासों से उत्तराखंड के किसान भविष्य में अपनी उपज के लिए बेहतर मूल्य और अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल कर पाएंगे।
प्रदेश में पांच सर्वाधिक सेब उत्पादक जिले
जिले उत्पादन
उत्तरकाशी 27058
देहरादूून 6178
नैनीताल 4503
चमोली 2073
टिहरी 1675
(नोट : उत्पादन के आंकडे मीट्रिक टन में )