Operation Kalnemi: Uttarakhand Cracks Down on Anti-Social Elements |
देहरादून, 26 अगस्त 2025 : उत्तराखंड की पावन धरती पर अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रहे असामाजिक और संदिग्ध तत्वों के लिए अब मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में चल रहा “ऑपरेशन कालनेमि” प्रदेश में बड़ी कामयाबी हासिल कर रहा है। इस विशेष अभियान के तहत अब तक 4000 से अधिक लोगों का सत्यापन किया जा चुका है, जिनमें 300 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। यह अभियान उन तत्वों के खिलाफ है जो सनातन संस्कृति की आड़ में अपनी असली पहचान छिपाकर समाज को गुमराह कर रहे थे। मुख्यमंत्री धामी की स्पष्ट नीति है – देवभूमि की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शुचिता से कोई समझौता नहीं।
देहरादून में तो एक बांग्लादेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया, जो यहां अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था।
मुख्यमंत्री धामी की यह निर्णायक पहल ना केवल कानून व्यवस्था को मजबूत कर रही है, बल्कि यह स्पष्ट संकेत भी दे रही है कि उत्तराखंड अब धोखे और ठगी का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा।
धामी सरकार का यह कदम प्रदेशवासियों के बीच भरोसे और सुरक्षा की भावना को मजबूत कर रहा है। ऑपरेशन कालनेमि ने यह साबित कर दिया है कि देवभूमि में अब किसी भी प्रकार की छुपी हुई साजिश या अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
“पहचान छुपाकर घुसपैठ करने वालों के लिए अब उत्तराखंड में जगह नहीं”
– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
सबसे ज्यादा कार्रवाई इन जिलों में:
हरिद्वार: 2301 लोगों का सत्यापन, 162 गिरफ्तार
देहरादून: 865 सत्यापन, 113 गिरफ्तार
उधम सिंह नगर: 167 सत्यापन, 17 गिरफ्तार