CM Dhami Launches Anti-Drug Drive in Uttarakhand | Strict Action Under NDPS Act
देहरादून, 26 अगस्त 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती और रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के निर्देश देते हुए प्रदेश में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ने के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में उन्होंने अधिकारियों को ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ के लिए समन्वित और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को और अधिक प्रभावी बनाया जाए और जरूरत पड़ने पर इसमें नए पदों का सृजन भी किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि बाहरी राज्यों से ड्रग्स की तस्करी रोकी जा सके।
सीएम ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस’ – 1933 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे आम लोग अपनी शिकायतें दर्ज कर सकें। पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज कल्याण विभाग को आपसी समन्वय से कार्यशालाएं आयोजित कर युवाओं को जागरूक करने और नशे से दूर रखने के प्रयास करने को कहा गया।
स्कूलों और कॉलेजों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए भी अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने शहरी विकास विभाग को इसके लिए नोडल विभाग के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेशन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।