Human Skeleton Found Near Kedarnath Identified as Missing Telangana Youth
रुद्रप्रयाग, 27 अगस्त 2025 : केदारनाथ धाम के पीछे चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्र में एक साल से लापता तेलंगाना के एक युवक का कंकाल मिला है। पुलिस ने कंकाल के पास से मिले मोबाइल फोन और आईडी के आधार पर मृतक की पहचान नोमुला रोश्वन्थ के रूप में की है।
यह घटना तब सामने आई जब केदारनाथ में व्यापार करने वाले कुछ स्थानीय युवक अपने खाली समय में चौराबाड़ी ग्लेशियर की तरफ घूमने गए थे। पत्थरों के बीच एक मानव कंकाल देखकर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और यात्रा प्रबंधन टीम (YMF) मौके पर पहुंची। घटनास्थल से कंकाल के साथ एक बैग में एक मोबाइल फोन और एक पहचान पत्र मिला। आईडी के आधार पर पुलिस ने तेलंगाना पुलिस और रोश्वन्थ के परिजनों से संपर्क किया।
निरीक्षक यात्रा केदारनाथ राजीव चौहान ने बताया कि परिजनों ने पुष्टि की है कि रोश्वन्थ की गुमशुदगी पिछले साल 31 अगस्त को दर्ज कराई गई थी। परिजनों के अनुसार, 30 अगस्त 2024 को रोश्वन्थ से उनका आखिरी संपर्क हुआ था, तब उसने खुद को उत्तराखंड में होने की बात कही थी, जबकि घर से उसने दिल्ली जाने की जानकारी दी थी।
पुलिस ने बताया कि बरामद कंकाल को नियमानुसार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया गया है। परिजनों और संबंधित पुलिस के पहुंचने पर शव को उन्हें सौंप दिया जाएगा। यह घटना एक बार फिर उन तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है, जो केदारनाथ जैसे दुर्गम क्षेत्रों में जाते हैं।