Uttarakhand Photo Fair 2025 to Be Held in Dehradun on September
देहरादून, 27 अगस्त 2025। उत्तराखंड में फोटोग्राफी क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “देवभूमि फोटोग्राफर्स” संस्था द्वारा आगामी 6 और 7 सितंबर 2025 को नीरजा ग्रीन्स, हरिद्वार बाईपास में उत्तराखंड फोटो फेयर–2025 का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी ने समर्थन दिया है। संस्था के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि यह आयोजन न सिर्फ तकनीकी ज्ञान और नवीन उपकरणों की जानकारी देगा, बल्कि प्रदेश के प्रतिभावान फोटोग्राफर्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में भी सहायक होगा।
इस फोटो फेयर में फोटोग्राफी से जुड़ी प्रमुख कंपनियां आधुनिक उपकरणों की जानकारी साझा करेंगी, वहीं स्थानीय कैमरा डीलर्स, रिपेयरिंग विशेषज्ञ और तकनीकी साझेदार भी भागीदारी करेंगे। देवभूमि फोटोग्राफर्स के संस्थापक नितेश अग्रवाल ने इस समर्थन पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर कई वरिष्ठ और सक्रिय फोटोग्राफर्स, जैसे अजय लाल, शिवराज ठाकुर, विकास गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।