Rangers Pool Championship 2025: WIC India Hosts 3-Day Tournament in Dehradun
देहरादून, उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वर्ल्ड इंटेग्रिटी सेंटर (डब्ल्यूआईसी) इंडिया, देहरादून में तीन दिवसीय रेंजर्स पूल चैम्पियनशिप 2025 का आगाज हुआ। राजपुर रोड स्थित डब्ल्यूआईसी परिसर में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में सदस्यों और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
यह चैम्पियनशिप खास तौर पर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले डब्ल्यूआईसी इंडिया के सदस्यों के लिए है, जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट 8-बॉल पूल के प्रारूप पर आधारित है, जिसमें चयन मुकाबलों के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और ग्रैंड फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का संचालन रेफरी सारांश पुशोला कर रहे हैं।
टूर्नामेंट के पहले दिन कई रोमांचक मैच हुए, जिसमें समक्ष गोयल और अमित राठौर, हेमंत कुमार और आर.के. बत्रा, तथा इशान आहूजा और वैभव जिंदल के बीच जोरदार मुकाबले देखने को मिले। सभी मैचों के परिणाम 31 अगस्त, 2025 को ग्रैंड फाइनल के दिन घोषित किए जाएंगे, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ गया है।
डब्ल्यूआईसी इंडिया के निदेशक अंकित अग्रवाल और सचिन उपाध्याय ने इस आयोजन पर कहा कि इसका उद्देश्य सिर्फ खेल प्रतियोगिता कराना नहीं है, बल्कि सदस्यों के बीच खेल भावना, सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यह चैम्पियनशिप खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय खेल दिवस की भावना को महसूस करने और एक अविस्मरणीय अनुभव बनाने का एक शानदार मौका है।