Deadly Earthquake in Afghanistan Kills Over 600, Devastating Villages
काबुल, 1 सितंबर 2025: अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में आए शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। इसमें अब तक 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 2000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि भूकंप से कई गाँव पूरी तरह तबाह हो गए हैं।
रविवार आधी रात आए 6.0 तीव्रता के इस भूकंप ने कुनार प्रांत के कई कस्बों को हिला दिया, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में था और इसकी गहराई सिर्फ 8 किलोमीटर थी। प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुँच गए हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है। भूकंप के कारण कई गाँवों में राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भी मदद की अपील की गई है। भूकंप के बाद लगातार 13 आफ्टरशॉक्स आए, जिनमें दो की तीव्रता 5.2 और एक की 4.5 रही। इन झटकों ने पहले से जर्जर मकानों को धराशायी कर दिया। केवल क़ुणार प्रांत में ही 600 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि नंगरहार प्रांत में कम से कम 12 लोगों की मौत और 250 से अधिक घायल हुए हैं। गांवों के गांव मलबे में तब्दील हो गए हैं। पहाड़ी इलाकों में कई घर ध्वस्त हो गए, जिसके कारण बचाव दलों को मृतकों और घायलों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। कई सड़कों पर भूस्खलन से रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे राहत अभियान धीमा पड़ा है। हेलीकॉप्टरों की मदद से गंभीर रूप से घायल लोगों को जलालाबाद एयरपोर्ट और आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सहायता की भी अपील की गई है।
अफगानिस्तान का यह इलाका हिन्दू कुश पर्वतीय क्षेत्र में आता है, जहां भारतीय और यूरेशियाई टेक्टॉनिक प्लेट्स के टकराव के कारण अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इससे पहले जून 2022 और अक्टूबर 2023 में भी इसी क्षेत्र में भूकंप से भारी तबाही हुई थी।