Bangladeshi National Arrested in Dehradun for Impersonating a Doctor
देहरादून, 1 सितंबर 2025। दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी पहचान पत्रों के सहारे भारत में रह रहा था और खुद को बंगाली डॉक्टर बताकर क्लिनिक चला रहा था। पुलिस ने उसे सेलाकुई क्षेत्र से पकड़ा है। आरोपी के पास से पुलिस को फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिले हैं।
एसएसपी देहरादून को इस संबंध में एक गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) को कार्रवाई के निर्देश दिए। एलआईयू सहसपुर की टीम ने कैंचीवाला धूमनगर चौक पर छापा मारकर आरोपी को हिरासत में लिया। शुरुआती पूछताछ में उसने अपना नाम अमित कुमार, पश्चिम बंगाल निवासी बताया। लेकिन, जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना असली नाम चयन अधिकारी और मूल निवास जेसोर, बांग्लादेश बताया।
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी 2017-18 में पासपोर्ट के जरिए भारत आया था और उत्तर प्रदेश के संभल में अपने ताऊ शंकर के पास रहने लगा था। उसके ताऊ खुद भी बंगाली डॉक्टर की क्लिनिक चलाते थे। वहीं उसने मेडिकल प्रैक्टिस सीखी और अमित कुमार के नाम से फर्जी दस्तावेज बनवा लिए। 2022 में ताऊ की मौत के बाद पकड़े जाने के डर से उसने अपना बांग्लादेशी पासपोर्ट जला दिया। इसके बाद वह अलग-अलग जगहों पर भारतीय पहचान पत्रों के सहारे काम करता रहा। कुछ समय पहले वह सेलाकुई आकर अवैध रूप से क्लिनिक चलाने लगा था।