BSNL Extends ‘Azaadi Ka Plan’ Offer Till September 15, 2025 – Unlimited Benefits at Rs1
देहरादून: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने लोकप्रिय ‘आज़ादी का प्लान’ की अवधि बढ़ा दी है। इस प्लान को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया था और इसकी सफलता को देखते हुए अब इसे 15 सितंबर, 2025 तक जारी रखने का फैसला किया गया है।
बीएसएनएल ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इस शानदार ऑफर का लाभ उठा सकें। उत्तराखंड परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक कुलविंदर कुमार ने बताया कि अगस्त महीने में ही इस प्लान की वजह से उत्तराखंड में करीब 40 हजार नए ग्राहक बीएसएनएल से जुड़े हैं। इस भारी लोकप्रियता को देखते हुए ही कंपनी ने इसकी समय-सीमा को 15 दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया है।
क्या है ‘आज़ादी का प्लान’?
यह ऑफर उन नए ग्राहकों और उन लोगों के लिए है जो अपना नंबर पोर्ट (MNP) करके बीएसएनएल से जुड़ रहे हैं। इस प्लान के तहत, ग्राहक सिर्फ एक रुपये में एक महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और 30 दिन की वैधता का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही एक फ्री सिम भी दी जा रही है।