Uttarakhand Monsoon: More Heavy Rain Forecasted for September 2025
आईएमडी का पूर्वानुमान, इस माह भी हो सकती है औसत से अधिक बारिश
मंगलवार को दून और उत्तरकाशी जिलों के लिए रेड अलर्ट
देहरादून, 1 सितंबर 2025 : कुदरत के कहर से कराह रहे उत्तराखंड को सितंबर में भी मानसून के आक्रामक तेवरों से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार सितंबर में भी मौसम के तेवर ऐसे ही रहेंगे। इस दौरान आपदाओं का सिलसिला जारी रह सकता है। विशेषकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाडी राज्यों में परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना कम ही है। इस बीच सितंबर के पहले ही दिन पहाड से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी रहा। चार धाम समेत ज्यादातर सडकें भूस्खलन की मार से छलनी हैं और नदियां वेगवती हो चुकी हैं। अधिकतर स्थानों पर प्रमुख नदियां चेतावनी रेखा के करीब बह रही हैं। विशेषकर अलकनंदा, मंदाकिनी, कोसी, बाणगंगा, गौरीगंगा, यमुना, कमल और अगलाड नदियां खतरे के निशान के करीब हैं अथवा पार कर चुकी हैं। केंद्रीय जल आयोग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। नदी किनारे रहने वालों को प्रशासन दिन-रात लाउडस्पीकर के जरिये सतर्क कर रहा है।
देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार के लिए देहरादून, उत्तरकाशी के लिए रेड, जबकि चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है । वहीं पांच सितंबर तक के लिए यलो अलर्ट है। दूसरी ओर आईएमडी का पूर्वानुमान बेचैनी बढाने वाला है। इसके अनुसार देश में सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। आमतौर पर सितंबर का दीर्घकालिक मासिक औसत 167.9 मिमी है, लेकिन इस बार यह इससे 109 प्रतिशत अधिक रह सकता है।