Uttarakhand Women’s Baseball Team Wins Bronze at National Championship
देहरादून, 3 सितंबर 2025: महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित 38वीं सीनियर नेशनल बेसबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की महिला टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। इस जीत में कप्तान ममता नेगी और पूर्णिमा ने अहम भूमिका निभाई। पूर्णिमा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘बेस्ट फीचर अवॉर्ड’ से नवाजा गया।
टीम ने लीग मैचों में आंध्र प्रदेश, मणिपुर और केरल को क्रमशः 10-0, 10-0 और 5-0 के बड़े अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड ने हरियाणा को 14-2 से मात दी, लेकिन सेमीफाइनल में पंजाब से हार का सामना करना पड़ा।
कांस्य पदक के मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने तेलंगाना को 8-4 से हराकर तीसरा स्थान पक्का किया। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में पंजाब प्रथम और महाराष्ट्र द्वितीय रहा।
वहीं, पुरुष वर्ग में उत्तराखंड की टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुँचने में सफल रही। पुरुष वर्ग का खिताब महाराष्ट्र ने जीता, जबकि मध्य प्रदेश और पंजाब क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। दोनों टीमों को कोच रविंद्र मेहता ने प्रशिक्षित किया।
